मंगलवार, 14 अगस्त 2012

पुलिस परीक्षा में धराए 77 मुन्ना भाई


पुलिस परीक्षा में धराए 77 मुन्ना भाई

(प्रतिभा सिंह)

पटना (साई)। बिहार में पुलिस ने प्रखंड परियोजना अधिकारी-बीपीओ और प्रखंड सहायक अधिकारी-बीएओ परीक्षाओं के दौरान नकल करवाने के आरोप में ७७ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से १९ आरोपितों का संबंध एक संगठित गिरोह से है। पुलिस ने बताया कि इन्होंने परीक्षा में नकल करवाने के लिए मोबाइल फोन की ब्लूटूथ सुविधा का इस्तेमाल किया। बीपीओ और बीएओ के ५३३-५३३ पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में महादलित विकास मिशन की परीक्षा में बड़े पैमाने पर कथित धांधली करने के आरोप में पुलिस की विशेष टीम ने ७७ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से ५८ परिक्षार्थियों के अभिभावक भी शामिल हैं। सभी गिरफ्तार लोगों पर आईपीसी और आईटीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों से एक लाख नकद, ६३ मोबाइल फोन और १९ चार पहिंया और दो पहिंया वाहन भी जब्त किया गया है। एडीजी मुख्यालय के मुताबिक यह गिरोह काफी बड़ा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: