सोमवार, 20 अगस्त 2012

प्रणव, सिंह ने पंडित जी को दी श्रृद्धांजली


प्रणव, सिंह ने पंडित जी को दी श्रृद्धांजली

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डा0 शंकर दयाल शर्मा की 94वीं जयन्ती के अवसर पर यहां उनकी समाधि स्थल कर्मभूमि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर भजनों का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखजी, प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जनसंपर्क एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित गणमान्य नागरिकोें ने समाधि स्थल कर्मभूमि पहुंचकर स्व0 डा0 शर्मा के चित्र पर पुष्प्प अर्पित किये। समारोह में स्व0 डा0 शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा, उनके पुत्र श्री आशुतोष दयाल शर्मा, उनके परिवारजन, मध्यप्रदेश की आवासीय आयुक्त श्रीमती स्नेहलता कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: