निर्वाचन सामग्री 16 को लेने के
निर्देश
(एस.के.खरे)
सिवनी (साई)।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी निर्वाचन) अजीत कुमार ने मंडी निर्वाचन
के लिये नियुक्त सभी रिटघ्नग आफिसर्स निर्वाचन से संबंधित समस्त सामग्री सहायक
आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय से प्राप्त कर लें। सभी रिटघ्नग आफिसर्स
को निर्वाचन सामग्री एवं मतपत्र १६ दिसंबर को प्रातरू ११ बजे से वितरित किये
जायेंगे। कृषि उपज मंडी निर्वाचन २०१२ के अंतर्गत रिटघ्नग आफिसर्स को निर्वाचन
सामग्री के रूप में मंडी समितियों के कृषक सदस्यों के निर्वाचन संबंधी विविध
सामग्री एवं मतपेटियां प्रभारी अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा दी
जायेगी। मतपत्र (कृषक सदस्य एवं हम्माल के चुनाव से संबंधित) प्रभारी अधिकारी, जिला कोषालय
अधिकारी द्वारा दिये जायेंगे। कृषक सदस्य, व्यापारी/हम्माल से संबंधित मतपत्र १६
दिसंबर को ही प्रातरू ११ बजे से जिला कोषालय कार्यालय से वितरित किये जायेंगे।
मतदान से संबंधित बेलेट पेपर की पेटी कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग के पुराना तहसील कार्यालय बींझावाडा से दिये जायेंगे। मानदेय राशि
का वितरण स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध
में जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि रिटघ्नग आफिसर उपरोक्तानुसार सामग्री, मतपत्र, मतपेटियां एवं
मानदेय व सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों के साथ ही साथ स्थानीय निर्वाचन कार्यालय
से सम्पर्क कर अन्य जानकारी व आवश्यक विविध सामग्री प्राप्त करने के पश्चात ही
प्रस्थान करें। साथ ही इस आशय की पावती
एवं प्रमाण पत्र संबंधित प्रभारी अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय निर्वाचन कार्यालय
में भी प्रस्तुत करें कि उनके द्वारा चुनाव से संबंधित समस्त वांछित सामग्री/मतपत्र, मानदेय आदि भली
भांति जांच कर सुव्यवस्थित ढंग व पूर्ण सुरक्षा से प्राप्त कर लिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें