रविवार, 16 दिसंबर 2012

ओला वृष्टि धनौरा के सर्वाधिक ४२ गांव प्रभावित


ओला वृष्टि धनौरा के सर्वाधिक ४२ गांव प्रभावित

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी भू-अभिलेख शाखा चन्द्रशेखर शुक्ला ने आज यहां बताया कि ११ दिसंबर को अचानक हुई ओला वृष्टि एवं तेज वर्षा से जिले की धनौरा तहसील के ४२ गांव, केवलारी तहसील के लगभग ३५ गांव, छपारा तहसील के ९ गांव एवं लखनादौन तहसील के ८ गांव, इस प्रकार कुल ९४ गांवों में नेत्रांकन के आधार पर खरीफ एवं रबी फसल तथा कवेलू आदि की क्षति होने की जानकारी मिली है। विस्तृत सर्वे कराने के लिये राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित कर दिया गया। उन्होंने राश्य शासन के राहत आयुक्त को प्रेषित जानकारी में कहा है कि सर्वेक्षण दल से जानकारी प्राप्त होते ही क्षति का आंकलन कर पीडित किसानों/व्यक्तियों को मुआवजा देने के लिये प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी।     

कोई टिप्पणी नहीं: