रविवार, 24 मार्च 2013

पीएम कल जाएंगे डरबन


पीएम कल जाएंगे डरबन

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो रहे हैं जहां वे इस महीने की २६ और २७ तारीख को डरबन में होने वाले पांचवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। डॉ. सिंह की यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज$ुमा के आमंत्रण पर हो रही है।
डॉ. सिंह डरबन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति षी चिन फिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति दिलमा राऊसेफ से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री इसी सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक्स की अध्यक्षता भी सौपेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ वित्तमंत्री पी चिदम्बरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन सहित एक उच्च स्तरीय व्यापारिक शिष्टमंडल भी डर्बन जा रहा है। चार दिन की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ आपसी मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: