गुटखा विक्रताओं पर
छापे से मचा हडकंप
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। लंबे
समय से कुंभकर्णीय निंद्रा में सोया खाद्य एवं औषधि प्रशासन की तंद्रा कुछ हद तक
टूटी है। खाद्य और औषधी प्रशासन ने शहर के आठ प्रतिष्ठानों में छापा मारकर लगभग
पांच सौ पाउच जप्त किए हैं, जिसकी चर्चा बुधवारी बाजार में गर्मा गई है।
ज्ञातव्य है कि
प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही प्रदेश में तंबाखु युक्त गुटखों का विक्रय
प्रतिबंधित कर दिया था। बावजूद इसके सिवनी जिले में राजश्री और अन्य ब्रांड के
गुटखे सरेआम बिक रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के आठ पान और किराना
व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर लगभग पांच सौ पाउच जप्त किए गए हैं।
बाजार में चल रही
चर्चाओं के अनुसार खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा बड़े व्यापारियों पर मेहरबानी की
जा रही है। इतना ही नहीं छोटे और बड़े व्यापारियो से सरकार को चंदा देने के नाम पर
मोटी रकम भी वसूली जा रही है। इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो विभाग जाने और
व्यापारी पर इस संबंध में खाद्य और औषधी प्रशासन के अधिकारी उनका पक्ष जानने के
लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें