हरवंश के जाते ही कांग्रेस के क्षत्रपों ने मोड़ा सिवनी से मुंह!
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। कांग्रेस के क्षत्रप और मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष
हरवंश सिंह ठाकुर के अवसान के साथ ही अब कांग्रेस में सिवनी जिले में एक शून्यता आ
गई है जिसका सीधा प्रभाव हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किए गए फेरबदल में
देखने को मिला। इस फेरबदल में सिवनी को अछूता ही रखा गया है।
पीसीसी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अखिल भारतीय
कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश
प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने मप्र कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी, मीडिया विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग का पुर्नगठन कर दिया है।
नवीन कार्यकारिणी में मीडिया विभाग का अध्यक्ष, प्रभारी के पद को समाप्त कर दिया है। उपाध्यक्ष के पद 11 से
बढ़ाकर 25 कर दिए हैं। महामंत्री के पद 26 कर दिए हैं, जो पहले 16 थे। पीसीसी के कोषाध्यक्ष पद से गोविंद गोयल की
छुट्टी कर उन्हें महामंत्री बनाया गया है। जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्व
विधायक नरेश जैन को दी गई है। वहीं मो सलीम को अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनाया
है।
0 उपाध्यक्ष
रामेश्वर नीखरा नरसिंहपुर, बिसाहुलाल सिंह
अनुपपुर,
महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा रतलाम, सज्जन वर्मा देवास, प्रेमचंद्र
गुड्डू उज्जैन, इंद्रजीत पटेल सिंगरौली, लक्ष्मीण सिंह राजगढ़, गोविंद राजपूत
सागर, राजेन्द्र भारती उज्जैन, अरुणोदय चौबे
सागर, लखन घनघोरिया जबलपुर, श्रीमती पुष्पा
बिसने वालाघाट, मानक अग्रवाल भोपाल, आरिफ अकील भोपाल, गोविदं सिंह
भिण्ड, सुंदरलाल तिवारी रीवा, खुर्शीद अनवर
रतलाम, विजय दुबे होशंगाबाद, राजीव सिंह भोपाल, श्रीमती आभा सिंह भोपाल, हुकुम सिंह कराड़ा
शाजापुर,
रामेश्वर पटेल इंदौर, मो अबरार छिंदवाड़ा, तुलसी सिलावट
इंदौर और प्रताप भानु शर्मा विदिशा को अध्यक्ष बनाया गया है।
0 महामंत्री
बाला बच्चन बड़वानी, सुखदेव पांसे
बैतूल, संजय पाठक कटनी, अशोक सिंह
ग्वालियर,
राजेन्द्र मिश्रा रीवा, शांतिलाल पडिय़ार झाबुआ, महेन्द्र सिंह
चौहान भोपाल, सुनील सूद भोपाल, साजिद अली भोपाल, चंद्रभान लोधी
दमोह, गोविंद गोयल भोपाल, शशि कथूरिया सागर, बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी, संजय ठाकुर उज्जैन, मनोज राजानी
देवास, वीरेन्द्र खोंगल बालाघाट, नरेश सर्राफ जबलपुर, देवेन्द्र टेकाम
मंडला, बटनलाल साहू छिंदवाड़ा, तनिमा दत्ता
भोपाल, कल्याणी पांडे जबलपुर, सुनील जायसवाल
नरसिंहपुर,
मुजीब कुरैशी धार, रवि जोशी खरगोन, रमेश अग्रवाल
ग्वालियर,
रघुवीर सिंह सूर्यवंशी विदिशा को महामंत्री
की जिम्मेदारी दी है।
0 प्रवक्ता
मुकेश नायक दमोह, प्रमोद गुगालिया
रतलाम, जेपी धनोपिया भोपाल, नरेन्द्र सलूजा
इंदौर, नूरी खान उज्जैन, अभय दुबे इंदौर, लक्ष्मण ढोली इंदौर, रवि सक्सेना
भोपाल, विनीत गोधी भोपाल, चंद्रशेखर
रायकवार इंदौर को प्रवक्ता बनाया है।
0 इनकी छुट्टी
पीसीसी के पुनर्गठन में घनश्याम पाटीदार, विश्वनाथ दुबे, चंद्रभान किराड़े
को उपाध्यक्ष पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि 17 नए पदाधिकारयों को
उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह प्रभूराम चौधरी, निशिथ पटेल, सत्यदेव कटारे, शशि राजपूत, पीडी अग्रवाल, मनीष गुप्ता, जेएम राइन, गीता सिंह की महामंत्री पद से छुट्टी कर दी गई है। प्रवक्ताओं
में पांच नए लोगों को शामिल किया है। रवि सक्सेना को सचिव से प्रवक्ता बनाया है
केवलारी विधायक हरवंश सिंह ठाकुर के अवसान के उपरांत कांग्रेस के खेमे में
यह चर्चा तेज हो गई है कि सिवनी में कांग्रेस में अब कद्दावर नेता का टोटा हो गया
है। अब सिवनी जिला मण्डला, डिंडोरी जैसे
जिलों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है जहां के नेता दूसरे जिलों के क्षत्रपों पर
ही निर्भर हैं।
यहां उल्लेखनीय होगा कि कांग्रेस को संबल देने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री
सुश्री विमला वर्मा अब सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुकी हैं। उनके उपरांत हरवंश
सिंह ने सिवनी कांग्रेस को दिशा प्रदान की थी। हरवंश के अवसान के उपरांत कांग्रेस
में एक वेक्यूम महसूस किया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि सिवनी
लोकसभा सीट का अवसान भी बिना प्रस्ताव के हो गया है, जिससे अब सिवनी की बात केंद्र में रखने वाला भी कोई
नहीं बचा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें