बुधवार, 19 जून 2013

शराब के पैसे से स्वागत की बात पर अण्णा नाराज

शराब के पैसे से स्वागत की बात पर अण्णा ना
राज

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। प्रख्यात समाजसेवी अण्णा हजारे का स्वागत शराब के पैसों से किया जाएगा की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर उछली वैसे ही देश भर में यह खबर आग की तरह फैल गई। इस संबंध में अण्णा हजारे को जब आवगत कराया गया तो उन्होंन ेअपनी तल्ख नाराजगी इस पर जाहिर की।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र ब्यूरो से अतुल खरे ने बताया कि अण्णा के रालेगण सिद्धि स्थित गृह ग्राम में इस खबर की खासी प्रतिक्रिया रही। अण्णा के करीबी इस खबर से बेहद खफा बताए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में अण्णा का स्वागत शराब के पैसे से किया जाएगा।

साई न्यूज ब्यूरो अतुल खरे ने अण्णा के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि अण्णा को यह बात नागवार गुजर रही है कि शराब के करोबारियों को उनके स्वागत में आगे किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि अण्णा ने देश भर में शराब बंदी का मन बनाया हुआ है और वे अगले चुनावों में शराब के कारोबारियों को अपने आप से कतई नहीं जुड़ने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: