सोमवार, 24 जून 2013

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जानवरों की तरह भरकर आ रही थी भीड़

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जानवरों की तरह भरकर आ रही थी भीड़

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जो भीड़ उमड़ी थी, वह अपने आप आई भीड़ थी या फिर कहीं से लाई गई भीड़? यह प्रश्र इसलिए भी उठ रहे हैं कि क्योंकि गत दिवस धूमा परिक्षेत्र के अधीन आने वाले वनविकास समिति के कुछ लोगों को वनविभाग के अफसरों ने जानवरों की तरह पिकअप वाहन क्रं. एमपी 29 जीए 3626 में भरकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने सिवनी पहुंचाया, जिसमें लगभग 30 से 35 लोग शामिल थे, लेकिन जैसे ही यह वाहन बम्होड़ी के पास पहुंचा। वैसे ही उक्त वाहन पलटा, जिससे 16 लोग घायल हुये, जिनमें से 03 गंभीर घायल हो गये, जिन्हें सिवनी रेफर किया गया।

इस संबंध में जब वनविकास समिति जालौन के अध्यक्ष महेश उइके से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वनविभाग के अफसरों ने उन्हें सिवनी पहुंचने के निर्देश दिये। ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि धूमा वनपरिक्षेत्र के अधिकारी सहित अन्य परिक्षेत्र के अधिकारियों ने वनविकास समिति के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिवनी पहुंचाने की व्यवस्था की ताकि उनके शीर्ष अधिकारी शाबाशी दे और इसी शाबाशी के चक्कर में धूमा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने जानवरों की तरह भरकर लोगों को सिवनी पहुंचाने की व्यवस्था की। सवाल यह भी उठता है कि आखिर वनविभाग अमले ने किस आदेश के तहत वनविकास समिति के लोगों को सिवनी पहुंचाने की व्यवस्था की।

कोई टिप्पणी नहीं: