शनिवार, 29 जून 2013

एसीएम कालेज में रजिस्ट्रेशन जारी

एसीएम कालेज में रजिस्ट्रेशन जारी

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। जिले का शैक्षिक गुणवत्तायुक्त एक मात्र संस्थान एसीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन स्व. अशोक चंद मालू शिक्षण संस्थान समिति द्वारा संचालित एसीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिवनी सत्र 2009-2010 से संचालित महाविद्यालय है। अल्प समय में ही महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र विकास की ओर अग्रसर है। उच्च स्तरीय शैक्षिक सुविधाओं के साथ महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम एवं बीएड की कक्षाएं संचालित है।
विगत वर्षाे का महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट रहा है, जिसमें सत्र 2009-10 बीएड पाठ्यक्रम की छात्रा कु.दीप्ती सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ साथ जिले का नाम भी गौरान्वित किया है।
संस्था के संरक्षक अभिषेक मालू एवं संचालक अमित मालू ने बताया कि हमारा लक्ष्य सिवनी जिले में उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्ता आधारित शिक्षा उपलब्ध कराना है। महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये न केवल शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, वरन नैतिक विकास हेतु उच्च शैक्षिक योग्यता वाले प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य संपन्न कराया जा रहा है। महाविद्यालय में संपूर्ण सुविधायुक्त भवन, वृहद खेल का मैदान, व्यवस्थित लायब्रेरी एवं प्रयोगशाला उपलब्ध है।
सत्र 2013-14 से महाविद्यालय में बीएससी एवं बीकॉम के विभिन्न पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। महाविद्यालय संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2013-14 में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश से वंचित छात्रों को हताश होने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसे छात्र- छात्राएं जिनका किन्ही कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है अथवा जिन्हें उनकी स्वेच्छा का महाविद्यालय नहीं प्राप्त हुआ है, वे महाविद्यालय में अतिशीघ्र सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश हेतु स्वयं महाविद्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: