शराब विरोध अण्णा
का स्वागत होगा शराब के पैसों से!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। गांधी
वादी समाज सेवी अण्ण हजारे ने भले ही महाराष्ट्र के अपने गृह ग्राम रालेगण सिद्धि
में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया हो पर सिवनी में उनके स्वागत की तैयारियों में शराब
के पैसों के इस्तेमाल की चर्चाएं आरंभ हो गई हैं।
शहर में व्याप्त
चर्चाओं के अनुसार 8 जुलाई को
अण्णा हजारे का सिवनी आने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा
बनाने अण्णा के समर्थकों की फौज सिवनी में सक्रिय हो चुकी है।
चर्चा है कि अण्णा
की इस सभा के लिए एक बड़बोले नेता जो शराब व्यवसाय में लिप्त हैं ने अचानक ही अपनी
सक्रियता दिखाना आरंभ कर दिया है। एक ओर तो अण्णा हजारे शराब के कारोबार को समाप्त
करने पर आमदा हैं,
इसका उदहारण उनके गृह ग्राम की शराब वेदी से मिल जाता है।
वहीं, दूसरी ओर शराब के
पैसों से अण्णा हजारे के स्वागत की तैयारियों की चर्चाएं भी शहर में तेज हो गई हैं, जिसकी
प्रतिक्रियाएं बहुत अच्छी नहीं कही जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें