विमला वर्मा और गुलाम मास्साब के हाल जाने नाथ ने
(गोपाल शर्मा)
सिवनी (साई)। केंद्रीय संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने आज
अपनी सिवनी यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री विमला वर्मा और वरिष्ठ
कांग्रेसी नेता गुलाम मास्साब के हाल चाल जाने।
आप अपरान्ह जैसे ही वे सिवनी पहुंचे वे सबसे पहले सुश्री विमला वर्मा से
मिलने उनके गृह निवास गिरधर भवन पहुंचे जो कभी कांग्रेस का कार्यालय हुआ करता था।
सुश्री वर्मा से चर्चा के दौरान कमल नाथ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
श्री नाथ इसके उपरांत युवा एवं उर्जावान कांग्रेस के नेता हाजी सोहेल पाशा
के नाना और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम मास्साब से मिलने उनके निवास पर भी गए।
कमल नाथ ने सुश्री वर्मा और गुलाम मास्साब के स्वास्थ्य की जानकारी ली और
उनके लंबे जीवन की कामना की।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें