आज से हो जाएगा कांग्रेस भवन का काम आरंभ: हीरा
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। जिला कांग्रेस कमेटी के बहुप्रतिक्षित भवन के निर्माण का काम शनिवार13 जुलाई से आरंभ हो जाएगा। उक्ताशय की बात जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी के अध्यक्ष हीरा आसवानी ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि डीसीसी बिल्डिंग के ट्रस्ट के लिए जिला कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री कमल नाथ को ही अधिकार सौंप दिए हैं कि वे अपने हिसाब से इसके ट्रस्ट का गठन करें।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरा आसवानी ने कहा कि यद्यपि अभी निर्माण एजेंसी तय नहीं की गई है, फिर भी जल्द ही निर्माण एजेंसी तय कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भवन के ट्रस्ट के गठन के लिए केंद्रीय मंत्री कमल नाथ को ही जिला कांग्रेस कमेटी ने सारे अधिकार सौंप दिए हैं। उन्होंने बताया कि 13 जून से जिला कांग्रेस कमेटी के भवन की बाउंड्री वाल उठाने का काम आरंभ कर दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि 13 जून को लंबे समय बाद सिवनी आए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने महावीर लान में कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे मैदान में यह कहा था कि उनकी जानकारी में यह आया है कि सिवनी में जिला कांग्रेस के पास अपना भवन नहीं है। उन्होंने वायदा किया था कि जिला कांग्रेस कमेटी के भवन का काम एक माह में आरंभ हो जाएगा।
वैसे तो तीस दिन तो शुक्रवार को ही पूरे हो चुके हैं, पर जिला कांग्रेस कमेटी के भवन का काम तो छोड़ें इसके नक्शे और जरूरी अनुमतियां लेने का काम भी पूरा नहीं हो सका है। उधर, कमल नाथ के द्वारा यह कहा जाना कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि जिला कांग्रेस कमेटी के पास एक अदद भवन नहीं है, को लेकर कांग्रेस के अंदर चर्चाओं का कभी ना थमने वाला दौर आरंभ हो गया है।
एक वरिष्ठ कांग्रेस के नेता ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से कहा कि सिवनी के कद्दावर नेता रहे हरवंश सिंह ठाकुर द्वारा लगभग तीस साल तक मध्य प्रदेश में सक्रिय राजनीति की और सिवनी की सियासी धुरी उनके आसपास ही घूमती रही है। उन्होंने कहा कि हरवंश सिंह ने जिला कांग्रेस के भवन बनाने के प्रयास अवश्य किए किन्तु उनके प्रयासों में ईमानदारी कितनी थी कि तीस सालों में भी सिवनी की जिला कांग्रेस के पास एक अदद भवन का टोटा रहा है। उन्होंने कहा कि इशारों ही इशारों में कमल नाथ द्वारा हरवंश सिंह समर्थकों को आईना भी दिखाया है।
वहीं, कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अभी सब कुछ हवा हवाई ही चल रहा है। एक माह में ना तो प्रशासन, ना ही नगर पालिका और ना ही अन्य सरकारी कार्यालयों से इसके लिए अनुमतियां ही ली गई हैं। रही बात नक्शे की तो अभी यह भी नहीं तय हो पाया है कि कांग्रेस कार्यालय को आवंटित सरकारी भूखण्ड में से कितने पर निर्माण किया जाना है और कितना स्थान खाली रखा जाएगा? कहा तो यह भी जा रहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रस्तावित भवन में कितने कक्ष होंगे यह बात भी अभी सतही तौर पर भी तय नहीं की जा सकी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के भवन को लेकर कांग्रेस में अंदर ही अंदर जमकर तलवारें खिंचती दिख रही हैं। कांग्रेसियों के बीच चल रही चर्चाओं के अनुसार विधानसभा सिवनी के एक दावेदार के नाम पर दो गुटों की असहमति है, संभवतः यही कारण है कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा लंबे समय तक ट्रस्ट के लिए नाम ही प्रस्तावित नहीं किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें