(दादू अखिलेंद्र नाथ सिंह)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में पैंशनर्स पिछले एक साल से दवाओं के लिए भटकने पर मजबूर हैं। जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.सत्य नारायण सोनी की लापरवाही के चलते पैंशनर्स को न तो दवाएं मिल पा रही हैं और न ही पैंशनर्स को चिकित्सकों द्वारा करीने से देखकर इलाज ही किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस पैंशनर्स को बाहर की दवाएं न लिखने के लिए डॉ.सत्य नारायण सोनी द्वारा अघोषित तौर पर फरमान जारी किया गया था। बताया जाता है इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की गई तब उनकी फटकार के बाद, यह निर्णय अघोषित तौर पर किया गया कि पैंशनर्स को दस प्रतिशत की दवाएं बाजार से खरीदकर दी जाएं।दवाओं के लिए भटक रहे पैंशनर्स
इस निर्णय के बारे में पैंशनर्स को जानकरी नहीं दी गई। कुछ पैंशनर्स जब पिछले दिनों चिकित्सालय की ओपीडी पहुंचे तो वहां तैनात चिकित्सकों द्वारा उन्हें कहा गया कि वे किसी भेषज विशेषज्ञ से लिखवाएं तब जाकर उन्हें दवाएं मिल सकती हैं। वहीं जब एक महिला पैंशनर डॉ.नेमा के पास गईं तो बताया जाता है कि डॉ.नेमा ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि उन्हें इस तरह के किसी आदेश की जानकारी नहीं है।
- See more at: http://www.samacharagency.com/newsdetail.php?id=15422d54ec0d47000dc86a9820a5237e_.4287#sthash.3YY5DHTX.dpuf - See more at: http://www.samacharagency.com/newsdetail.php?id=15422d54ec0d47000dc86a9820a5237e_.4287#sthash.3YY5DHTX.dpuf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें