डेंगू पर स्वास्थ्य मंत्रियों की 12 को बैठक हैदराबाद में
नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश में डेंगू, चिकन गुनिया, मलेरिया और मच्छर जनित अन्य रोगों से निपटने के लिएराज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की अहम बैठक इसी माह 12 तारीख को हैदराबाद में आहूत की गई है। इस बैठक मेंनवजात शिशु मृत्यु दर, बाल मृत्यु दर और प्रसव दौरान होने वाली मृत्यु पर भी नई कार्ययोजना बनाने पर भीप्रमुखता से विचार किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के लिए तैयार किये गए एजेंडे में इस बार वेक्टर जनित विशेषकर मच्छरों से होने वाली बीमारियां, रोगों को खास तरजीह दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने राज्यों को लिखी अपनी चिट्ठी में इन विषयों पर अब तक की स्थिति और इनसे निपटने की भविष्य की रणनीति के लिए प्रस्ताव लाने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें