भाजपा तनाव बढ़ाना चाहती है: फारूख
नई दिल्ली (ब्यूरो)। केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने के भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम की कड़ी आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल के इस करतब से पिछले कुछ दिनों से शांत चल रहे इस राज्य में फिर से तनाव पैदा हो जाएगा। हरित इमारतों पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि झंडा फहराने से भाजपा किस प्रकार की एकता और अखंडता लाना चाहते हैं। इससे एकता की बजाए राज्य में तनाव फैलेगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का एलान किया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से राज्य में शांति की स्थिति बिगड़ सकती है। इससे पहलेए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी भाजपा की युवा इकाई के इस कार्यक्रम की निंदा करते हुए कहा था कि इससे राज्य में हिंसा भड़क सकती है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का एलान किया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से राज्य में शांति की स्थिति बिगड़ सकती है। इससे पहलेए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी भाजपा की युवा इकाई के इस कार्यक्रम की निंदा करते हुए कहा था कि इससे राज्य में हिंसा भड़क सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें