रेल का प्रेम नहीं छूट रहा ममता से
सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस के बजाए रेल पुलिस के हवाले
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पश्चिम बंगाल की नई निजाम ममता बनर्जी ने भले ही रेल मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया हो पर उनका रेल्वे का प्रेम अभी छूटता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि ‘जेड‘ श्रेणी की सुरक्षा पाने के बाद भी वे आज भी राज्य के पुलिस बल के बजाए रेल्वे के कमांडो से घिरी हुई हैं।
रेल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी की सुरक्षा में रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स के सत्तर कमांडो आज भी तैनात है। इसके पहले भी जब रेल मंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने अगस्त 2010 में लालगढ़ में प्रदर्शन किया था तब भी उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ की एक पूरी टुकड़ी तैनात की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें