पचौरी की दिलचस्पी से जारी हुए सीबीआईजांच के आदेश
कोहेफिजा क्षेत्र से खासा लगाव है सुरेश पचौरी को
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। आरटीआई एक्टविस्ट शहला मसूद के मामले में सीबीआई जांच के आदेश आनन फानन इसलिए निकल पाए क्योंकि इस जांच में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी। पीएमओ में राज्य मंत्री व्ही.नारायणसामी वैसे भी सुरेश पचौरी के खासुलखास बताए जाते हैं।
पीएमओ में चल रही चर्चा के अनुसार जैसे ही यह मामला उछला वैसे ही सुरेश पचौरी ने अपने परिचित नारायणसामी से मिलकर तत्काल ही सीबीआई जांच के आदेश जारी करवा दिए। बतौर सांसद सुरेश पचौरी को कोहेफिजा में ही एक सरकारी आवास आवंटित है जिसमें वे लगभग छब्बीस बरस से निवास कर रहे हैं। बताया जाता है कि कोहेफिजा इलाके से पचौरी को खासा लगाव है।
जांच में भले ही सीबीआई को बोरा भर सबूत मिल गए हों, जिन पर वह काम कर रही हो, किन्तु भोपाल की जनता की ओर से सीबीआई के पास कुछ भी जानकारी नहीं पहुंच सकी है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि सीबीआई द्वारा पिछले दिनों दिए गए दो मोबाईल नंबर्स और फेसबुक पर बने एकाउंट में कोई भी जानकारी नहीं डाली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें