सोमवार, 24 अक्टूबर 2011

आईएएस जुलानिया की तथा कथा


सत्‍ता के मद में चूर जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधे श्‍याम जुलानिया कुछ इस तरह से किसानों से सिवनी में 22 अक्‍टूबर को हुए रूबरू


ब्रितानी हुकूमत की याद दिलाते शिवराज सरकार में जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधे श्‍याम जुलानिया


जनता के सेवक नहीं शासक की भूमिका में दिख रहे मध्‍य प्रदेश के जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधे श्‍याम जुलानिया


और मीडिया से ही उलझ गए जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधे श्‍याम जुलानिया


हम कुछ नहीं सुनना चाहते शायद यही कहना चाह रहे हैं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधे श्‍याम जुलानिया,  पूर्व मंत्री डॉ ढाल सिंह बिसेन से


केवलारी विधायक हरवं‍श सिंह के साथ मंत्रणा में मशगूल जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्‍याम जुलानिया

2 टिप्‍पणियां:

rajni saxena ने कहा…

मिडिया...राष्ट्र के महँ धूर्तों की और क्यों नहीं देखना चाहता.

rajni saxena ने कहा…

कुछ ना कुछ कमियां सभी मैं होतीं हैं, किन्तु जिनका ध्येय ही कुत्सित है आलोचना उनकी की जानी चाहिए...