गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011

दस जनपथ और सात रेसकोर्स के बीच खुद चुकी है गहरी खाई


बजट तक शायद चलें मनमोहन . . . 7

दस जनपथ और सात रेसकोर्स के बीच खुद चुकी है गहरी खाई

अंटोनी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी

मन की मुक्ति का मार्ग खोज रहे हैं कांग्रेसी

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। कांग्रेस अब डॉ.मनमोहन सिंह से मुक्ति के हर संभव प्रयास खोजने में लगी हुई है। भारत गणराज्य के सबसे ताकतवर संवैधानिक पद प्रधानमंत्री के आवास (7, रेसकोर्स रोड) और सत्ता एवं शक्ति के शीर्ष केंद्र सोनिया गांधी के सरकारी आवास (दस जनपथ) के बीच खाई बुरी तरह गहरा गई है। कांग्रेस ने कोर कमेटी कार्डिनेशन भी बिठा दिया है।

दस जनपथ के सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी चाह रहीं हैं कि जितनी जल्दी हो सके, मनमोहन सिंह से छुटकारा मिल जाए। सूत्रों ने कहा कि सोनिया के रणनीतिकारों ने उन्हें कहा है कि वे संत छवि वाले रक्षा मंत्री ए.के.अंटोनी को अंतरिम प्रधानमंत्री बना दिया जाए।

सोनिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि मनमोहन के साथ ही साथ नवकामराज योजना के तहत भ्रष्ट दामन वाले मंत्रियों की बिदाई भी लगे हाथों कर दी जाए। कांग्रेस के अंदरखाने में मन (प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) से मुक्ति के प्रयासों को खोजा जा रहा है। रणनीतिकारों का मानना है कि मनमोहन सिंह जो अब भ्रष्टाचार के ईमानदार संरक्षक बन चुके हैं की दागदार छवि के सहारे उत्तर प्रदेश में 2012 की वेतरणी पार करना बेहद ही दुष्कर कार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: