एक आईडिया जो बदल दे आपकी दुनिया . . . 14
रीवेरीफिकेशन में सुस्ती का है आईडिया
अस्सी फीसदी लोगों के दस्तावेज अधूरे!
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। आदित्य बिरला गु्रप की मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी आईडिया ने रीवेरीफिकेशन में बेहद सुस्ती दिखाई है। रीवेरीफिकेशन के चलते आईडिया के हजारों यहां तक कि लाखों की तादाद में मोबाईल बंद होने की आशंका के चलते मोबाईल उपभोक्ताओं पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। दूरसंचार नियामक आयोग और दूरसंचार विभाग द्वारा रीवेरीफिकेशन में विलंब के कारण आईडिया की मुश्कें कसने का मानस बना लिया है।
देश के करोड़ों मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि देश में करोड़ों मोबाइल फोन ग्राहकों की सर्विस कभीं भी बंद हो सकती है। ज्यादा परेशानी की बात देश के पूर्वाेत्तर राज्यों के ग्राहकों के लिए है। यहां के 1.65 करोड़ प्रीपेड मोबाइल धारकों में से करीब 80 फीसदी का कनेक्शन कभी भी कट सकता है। दरअसल ‘री-वेरिफिकेशन’ प्रक्रिया के तहत प्रीपेड मोबाइल धारकों को जो दस्तावेज मोबाइल कंपनियों को मुहैया कराने थे उसकी समय सीमा समाप्त होनके के बाद भी अभी तक 80 फीसदी लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं।
सरकार के निर्देशों के मुताबिक ‘री-वेरिफिकेशन’ के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की मांग की गई थी उसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त एवं पता के साथ डाकघर या बैंक की पासबुक शामिल हैं। लेकिन खासतौर पर पूर्वाेत्तर राज्यों के मोबाइल ग्राहक इन दस्तावेजों को जमा नहीं करवा पाए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में देश के दूसरे हिस्सों के मोबाइल ग्राहकों ने भी इन दस्तावेजों को जमा नहीं करवाया है। जिसके चलते अब इन लोगों के मोबाइल कनेक्शन कभी भी काटे जा सकते हैं।
(क्रमशः जारी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें