शनिवार, 26 नवंबर 2011

खुदा तेरा शुक्रिया रिलीज


खुदा तेरा शुक्रिया रिलीज

(अतुल खरे)

मुंबई। पार्शव गायक संतोषका नया म्यूजिक एलबम खुदा तेरा शुक्रियारिलीज हो चुकी हैं और एक उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक इस वक्त भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में संतोष का नया गाना हर लम्हा हर वक्तकाफी लोकप्रिय हो चुका है। संतोष ने इस एलबम के अलावा कई हिंदी, साउथ इंडियन और दूसरी भाषाओं में भी बहुत सारे गाने गाये हैं।

जिन फिल्मो में संतोष ने अपनी आवाज़ दी है उनमे प्रमुख है एक और विजयपथ‘, ‘जय माँ लक्ष्मी‘, ‘द स्कूल फॉर परेंट्स‘, ‘कोक विथ स्मोक‘, और कुछ ही समय में ये कलाकार संगीत की दुनिया में अपने पैर मजबूती से जमा चुका है। संतोष का एक देशभक्ति गाना रग रग में जूनून बहाकेजल्दी ही मार्केट में आ रहा है और साथ ही एक हिंदी म्यूजिक एलबम कैसा नशा हैजल्दी ही मार्केट में आने वाला है। उम्मीद है की दर्शको को बेहद पसंद आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: