शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

ठण्ड के बावजूद चुनाव प्रचार जोरों पर


ठण्ड के बावजूद चुनाव प्रचार जोरों पर



(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रचार कल शाम समाप्त होगा। कांग्रेस और भाजपा सहित सभी प्रमुख पार्टियों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता एन डी तिवारी और भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी कुमाऊं क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
राज्य में चुनाव के अंतिम चरणों में राज्य की विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे की आलोचना के बीच राज्यविधान सभा की सत्तर सीटों के लिए प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुमाऊ मण्डल के भावर में स्थित हलद्वानी और रामनगर विधानसभायी क्षेत्रों में विकास के साथ ही स्थानी मुद्दे हावी हैं।
यहां कुल २८ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जो मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उनसे सीधे सम्पर्क साध रहे हैं, लेकिन चुनाव को लेकर कुछ स्थानों पर मतदाताओं में कोई खास उत्साह नहीं दिखाई पड़ रहा है। ठण्ड के बावजूद उम्मीदवार और बड़े नेताओं के सघन दौरों का सिलसिला जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: