शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

जयललिता ने किया पांचवां फेरबदल


जयललिता ने किया पांचवां फेरबदल

(प्रीति सक्सेना)

चेन्नई (साई)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सात महीने में मंत्रिमण्डल में कल पांचवां फेरबदल किया। जयललिता ने दो मंत्रियों को हटाकर, दो नये मंत्रियों को शामिल किया है। स्कूली शिक्षा मंत्री एस एस कृष्णामूर्ति और राजस्व मंत्री एस पी वेलूमणि को बाहर कर एन आर शिवपति और एन सुब्रहमण्यम को मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया है। दोनों आज शपथ लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: