दुग्गल का निधन
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। प्रख्यात पंजाबी लेखक करतार सिंह दुग्गल का कल शाम नई दिल्ली में निधन हो गया। वे ९४ वर्ष के थे। वे आकाशवाणी के निदेशक भी रहे। श्री दुग्गल ने पंजाबी, उर्दू, हिन्दी और अंग्रेजी में उपन्यास, लघु कथाएं और नाटक लिखे हैं। उन्हें साहित्य अकादमी और पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित गया। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने श्री दुग्गल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व ने एक प्रतिष्ठित और बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्तित्व खो दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें