बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आरंभ
(अर्जुन कुमार)
देहरादून (साई)। हिन्दुओं के प्रसिद्ध तीर्थ धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बीते दिन भगवान बदरीविषाल के विग्रह पर मलने वाले तेल के लिए तेल कलष नरसिंह मंदिर जोषीमठ से पाण्डुकेष्वर के लिए रवाना हुआ, जहां आज पूजा-अर्चना के बाद तेल-कलष-गाडु घड़ा नरेन्द्रनगर के लिए रवाना हुआ। कल बसन्त पंचमी के पर्व पर नरेन्द्रनगर में टिहरी के राजा की अगुवाईमें राजपुरोहितों द्वारा बदरीनाथ के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें