शनिवार, 18 फ़रवरी 2012


यूपी में चौथे चरण का मतदान कल

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल होगा। मतदान के सारे प्रबंध कर लिए गए हैं। मतदान दल आज मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा बल निर्धारित स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने कई क्षेत्रों में लैग मार्च किया। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चौथे चरण में ११ जिलों में विधानसभा की ५६ सीटों के लिए ९१ महिलाओं समेत ९६७ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।
इस चरण में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक नेता, बाहूबली और नेताओं के नजदीकी रिश्तेदार चुनाव मैदान में है। एक करोड़ ७४ लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए १८ जहार पांच सौ ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था की गई है। संवेदनशील चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़ और लखनऊ जिलों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों और पीएसी की सात सौ साठ कम्पनियां तैनात की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: