यूपी में मतदान कल
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो गया। मतदान कल होगा। इसके लिए मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों पर आज भेजा जा रहा है। इस चरण में अवध और पूर्वी क्षेत्र के १० जिलों में ५५ विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए कई स्थानों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों ने फ्लैगमार्च किया। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की ६८० कंपनियां तैनात की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें