मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

मादक पदार्थों की नीति घोषित


मादक पदार्थों की नीति घोषित

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार ने मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के बारे में एक राष्ट्रीय नीति की घोषणा की है। इसका उद्देश्य इन पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाना और प्रबंधन में सुधार लाना है। मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की की तस्करी की खबरें तेजी से बढ़ने से सरकार चिंतित नजर आ रही थी।
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में एक समारोह में यह नीति जारी की। नीति के तहत नशीली दवाओं के दुरूपयोग की चुनौती पर नियंत्रण लगाने की व्यवस्था की गई है और इसमें मादक पदार्थों के शिकार लोगों के इलाज, पुनर्वास और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रावधान शामिल हैं।
सरकारी सूत्रों का दावा है कि इसके लागू हो जाने से अपराधों में कमी आएगी और जनस्वास्थ्य में सुधार आएगा। इलाज के लिए जरूरी मॉर्फीन और इस तरह के अन्य पदार्थों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा। नीति में कहा गया है कि पोस्त और भांग की अवैध खेती के बारे में उपग्रह के जरिए पता लगाकर रोक लगाई जाएगी। इसके बाद अवैध खेती से जुड़े लोगों को आजीविका के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: