चर्चा का विषय बना पेट्रोल पंप आवंटन
(ए.के.दुबे)
सिवनी (साई)। जिले के दो कद्दावर नेताओं को आवंटित पेट्रोल पंप की गूंज इन दिनों चौक - चौराहों में हो रही है। बताया जाता है कि ये दोनों ही नेता एक दूसरे के धुर - विरोधी भी हैं, किंतु एक साथ पेट्रोल पंप इन्हें प्राप्त होना बाकी लोगों के गले नहीं उतर रही है और इनके ही समर्थक आम जनता के बीच जाकर यह बताने से नहीं चूक रहे हैं कि इन्हें किस प्रकार से पेट्रोल पंप प्राप्त हुए हैं।
बताया जाता है कि कांग्रेस के एक कद्दवर नेता और भाजपा की चर्चित नेत्री के साथ ही साथ कांग्रेस या भाजपा में घुसने का प्रयास करने वाले शराब व्यवसाई नेता के परिजन को सिवनी जिले में पंप का आवंटन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें