माथुर बन सकते हैं लाट साहेब
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली (साई)। केंद्र शासित प्रदेश के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरूण कुमार माथुर की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी नौकरी पक्की करने की तैयारी की जा रही है। खबर है कि माथुर को किसी सूबे में महामहिम राज्य पाल बनाकर भेजा जा सकता है। इसके पहले भी सेवानिवृत आईएएस की पुर्ननियुक्ति इस तरह की गई है। छत्तीगढ़ के महामहिम लाट साहेब शेखर दत्त एमपी काडर के आईएएस रहे हैं।
12 फरवरी 1952 को जन्मे और इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि लेने वाले अरूण माथुर पिछले महीने ही वित्त विभाग के राजस्व महकमे के अधीन कार्यरत इंफोर्समेंट विभाग के संचालक पद से सेवानिवृत हुए हैं। माथुर की पीएमओ के ताकतवर कर्मचारी पुलक चटर्जी से अच्छी बनती है। साथ ही अनेक केंद्रीय मंत्रियों से भी उनके रिश्ते बेहतरीन हैं। कांग्रेस संगठन में भी माथुर का खासा रसूख है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें