सोमवार, 12 मार्च 2012

शिवराज हुए खनन माफिया के प्रति संजीदा


शिवराज हुए खनन माफिया के प्रति संजीदा



(नंद किशोर)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने खनन माफिया पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। मुरैना जिले में भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अधिकारी की हत्या में खनन माफिया के कथित रूप से शामिल होने से देशभर में उठे आक्रोश के बाद राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की।
ग्वालियर स्थित साई संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार ने चम्बल क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विशेष सशस्त्र बल के डेढ़ सौ जवान तैनात कर दिए हैं। मुरैना में पुलिस ने दो खनिज अधिकारियों पर हमलें के एक महीने पुराने मामले में कल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हमीर सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, पन्ना जिले में शुक्रवार को अवैध उत्खनन रोकने गए सरकारी कर्मचारियों के एक दल पर हमला करने संबंध में पुलिस ने रेत माफिया और पूर्व डकैत कुबेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रेत माफिया ने पन्ना जिलें के अजयगढ़ में रेत के अवैध परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक पुल को तोड़ने गए अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: