शनिवार, 31 मार्च 2012

सीबीआई ने सेना मामले में बढाई सक्रियता


सीबीआई ने सेना मामले में बढाई सक्रियता

(प्रियंका श्रीवास्वत)

नई दिल्ली (साई)। सी बी आई ने सरकार के स्वामित्व वाली भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड-बी ई एम एल के जरिए सेना को हर तरह के रास्तों के लिए टाट्रा के ट्रकों की सप्लाई के बारे में एक मामला दर्ज किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सी बी आई ने वैक्ट्रा गु्रप के अध्यक्ष रवि ऋषि को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ऋषि, टाट्रा में एक बड़े साझीदार हैं। सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने आरोप लगाया था कि ट्रकों की खरीद की फाइल का निपटारा करने के लिए उन्हें १४ करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसके बाद ही यह मामला जांच के दायरे में आया ।
अपराधों के मामले में सीबीआई अब सख्त होती नजर आ रही है। सी.बी.आई इंग्लैंड, अमरीका और संयुक्त अरब अमीरात में अपने अधिकारियों को तैनात करेगा ताकि उसके न्यायिक अनुरोधों पर कार्रवाई करने के लिए वहां की कानूनी एजेंसियों के साथ तालमेल बनाया जा सके। सी.बी.आई निदेशक ए. पी. सिंह ने कल नई दिल्ली में कहा कि गृह मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: