झारखण्ड में रास चुनाव रद्द
उत्तराखण्ड में जीती कांग्रेस
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। निर्वाचन आयोग ने झारखंड में सदस्यों की खरीद-फरोख्त के आरोपों और दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने के मद्देनजर राज्यसभा चुनाव रद्द कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी के नेतृत्व में पूर्ण निर्वाचन आयोग ने कल नई दिल्ली में कहा कि झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन हुआ है इसलिए इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति से १२ मार्च की अधिसूचना को निरस्त करने की सिफारिश की है। यह अधिसूचना झारखंड में राज्यसभा के दो सदस्यों का चुनाव करने के लिए जारी की गई थी।
उधर, उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव में कल कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के अनिल गोयल को आठ मतों से हरा दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि श्री माहरा को ३९ मत मिले जबकि श्री गोयल को ३१ मत ही मिल पाए। उन्होंने कहा कि एक मनोनीत सदस्य को छोड़कर विधानसभा के सभी सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें