शनिवार, 12 मई 2012

शिव की झोली में 23 हजार करोड़ डाले मनमोहन ने


शिव की झोली में 23 हजार करोड़ डाले मनमोहन ने 

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। मध्यप्रदेश की वार्षिक योजना वर्ष 2012-13 के लिए 28 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृत की गयी । यह निर्णय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ0 मोन्टेक सिंह अहलूवालिया के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया।  बैठक में प्रदेश के वित्त और योजना मंत्री श्री राघवजी, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, मुख्य सचिव आर. परशुराम और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। योजना आयोग की सचिव सहित योजना आयोग के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। वर्ष 2012-13 की स्वीकृत राशि 28 हजार करोड़ पिछले वर्ष के मुकाबले 21.5 प्रतिशत अधिक है। इस राशि में अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के रूप में 4 हजार 917 करोड़ रूपये की राशि शामिल हैं। योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अहलूवालिया ने प्रदेश की अनेक योजनाओं और विकास वृद्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर अच्छी रही है।
  वर्ष 2012-13 की वार्षिक योजना 28 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृत हुई है जो गत वर्ष 2011-12 की 23 हजार करोड़ की वार्षिक योजना से 21.5 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2010-11 की वार्षिक योजना 19 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृत हुई थी। 11वींे पंचवर्षीय योजना में राज्य सकल घरेलू उत्पाद मंे 10.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो देश की औसत वृद्धि से अधिक है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए राज्य सकल घरेलू उत्पाद में 12 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया गया है। 11वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 9 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। औद्योगिक क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में 10 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया गया। 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसका लक्ष्य 12 प्रतिशत रखा गया है। इसी प्रकार सेवा क्षेत्र में 11पंचवर्षीय योजना में वृद्धि  11.7 प्रतिशत रही है।  12वीं पंचवर्षीय योजना में वृद्धि दर 13.75 प्रतिशत रखी गयी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में कुल राज्य आयोजना दो लाख एक हजार 862 करोड़ रूपये रहेगी जबकि 11वीं पंचवर्षीय योजना में यह 70 हजार 329 करोड़ रूपये थी। 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि उद्योग अधोसंरचना तथा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी गयी है।
कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य आयोजना का 4.85 प्रतिशत निवेश किया गया है जिसको 12वीं पंचवर्षीय योजना में बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक क्षेत्र में निवेश को 28.13 प्रतिशत से बढ़ाकर 39.54 प्रतिशत प्रस्तावित किया गया है। राज्य की कुल राजस्व प्राप्तियों में राज्य सकल घरेलू उत्पाद से प्रतिशत के रूप में लगातार वृद्धि रही है। वर्ष 2012-13 के बजट में यह 20.79 प्रतिशत अनुमानित है जबकि वर्ष 2005-06 में यह 16.55 प्रतिशत थी । कुल राजस्व प्राप्तियों से प्रतिशत के रूप में ब्याज भुगतानों में लगातार कमी हो रही है। वर्ष 2005-06 में यह 16.16 प्रतिशत थी जो घटकर अब 8.98 प्रतिशत रह गयी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को छूट दी जाय कि वे अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं के अनुरूप योजना क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि राज्य के विन्ध्य एवं अन्य आदिवासी पिछड़े क्षेत्रों के लिए बुंदलेखंड पैकेज जैसी व्यवस्था की जाय। श्री चौहान ने 11वीं पंचवर्षीय योजना की राज्य में प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा की और बताया कि पांच वर्ष में प्रदेश में कुल 72 हजार किलोमीटर सड़कांे का निर्माण किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति खराब है इनकी मरमत एवं रख-रखाव के अधिकार केन्द्र के पास हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनीं सड़कों की मरम्मत आदि के लिए भी केन्द्र स्तर से राशि की व्यवस्था की जाय।
श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2013 में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए फीडर सेपरेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। विद्युत पारेषण क्षति को कम किया है, और भी कम करेंगे।  12वीं पंचवर्षीय योजना में उत्पादन में 138 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 170 लाख मीट्रिक टन कोयले की आवश्यकता है। प्रदेश की क्षमता जितना आवंटन नहीं मिलता है। अभी ए और बी ग्रेड के कोयले की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कोयला होता है वह उन्ही ंराज्यों को दिया जाय। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछले वर्ष के सिंचित क्षेत्र 11 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर इस साल 22 लाख हेक्टयर किया गया है। लघु सिंचाई योजनाएं पूर्ण की हैं। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना को ’’जल योजना’’ घोषित किया जाय और सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता दी जाय। उन्हांेंने बरगी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग भी की।
श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश मे मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना शुरू कर 37 शहरों के लिये 500 करोड़ रूपये की योजनाएं शुरू की गयी हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल प्रदाय करने के लिए मध्यप्रदेश वाटर कारपोरेशन का गठन किया जा रहा है। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में कृषि को लाभकारी बनाने के लिए कृषि केबिनेट बनायी गयी है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी और कहा कि जूट कन्ट्रोल आर्डर को शिथिल करना चाहिए। प्रदेश में उद्यानिकी के रकबे और उत्पादन में भी वृद्धि हुई है।
श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश मेे 77 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। अभी 80 हजार करोड़ रूपये के उद्योगी की स्थापना निर्माणाधीन हैं। प्रदेश में तीन औद्योगिक कॉरीडोर विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कौशल विकास केन्द्रों पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लघु कुटीर उद्योग क्लस्टर विकसित करने में सहयोग करें। श्री चौहान ने सामाजिक सुरक्षा एवं विकास, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में किये गये गये कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: