नेपाल में संविधान
सभा के होंगे चुनाव
(एस.के.शर्मा)
काठमांडू (साई)।
नेपाल सरकार ने संविधान सभा के लिए नये चुनावों की घोषणा की है। चुनाव इस वर्ष २२
नवम्बर को होंगे। श्री बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने संविधान
लागू करने की कल आधी रात की समय सीमा समाप्त होने से कुछ मिनट पहले इस फैसले की
घोषणा की। मंत्रिमंडल की आपात बैठक में राष्ट्रपति राम बरन यादव से संविधान सभा
भंग करने की सिफारिश भी की गई।
गौरतलब है कि नेपाल
आज अपना पांचवां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन देश में राजनीतिक अस्थिरता अब भी कायम
है। २००८ में गठित संविधान सभा से आशा थी कि वह नेपाल की आम जनता की आशाओं और
आकांक्षाओं को पूरा करेगी, लेकिन संविधान सभा नया संविधान बनाने में असफल रही।
प्रधानमंत्री
बाबूराम भट्टाराई ने नेपाली कांग्रेस और सीपीएन यूएमएल पर संघीय ढ़ांचे के सिद्धांत
पर आधारित नया संविधान बनाने में सरकार का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। श्री
भट्टाराई ने चुनाव की घोषणा को सही ठहराया है। इस बीच, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन यूएमएल और
अन्य पार्टियों ने उनकी इस घोषणा का कड़ा विरोध करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें