विवादस्पद मुद्दों
पर सहमति के जुगाड़ में दादा
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि केन्द्र खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश और अन्य विवादास्पद मुद्दों पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार वस्तु और सेवा कर लागू करने, खुदरा सहित विदेशी
प्रत्यक्ष निवेश में उदारीकरण और दीर्घावधि निवेश के लिए वित्तीय बाजारों को मजबूत
करने जैसे कई लम्बित मुद्दो पर आम सहमति की नीति बनाने की कोशिश कर रही है।
श्री मुखर्जी, कोलकाता में कल
ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा
कि भारत ने विकास के रास्ते में कठिन परिस्थितियों से उबरने की क्षमता का प्रदर्शन
किया है। उन्होंने कहा कि देश बिना किसी बड़ी बाधा के संकट से निकल आया है।
उन्होंने कहा कि
उन्होंने नोट किया कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में विकास की गति तेजी से बहाल
की है। समग्र और सतत विकास की सरकार की प्राथमिकता पर जोर देते हुए श्री मुखर्जी
ने कहा कि सरकार कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए एक व्यापक नीति पर जोर दे
रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें