गुरुवार, 10 मई 2012

आई एण्ड बी मिनिस्ट्री में सन्नाटा!


आई एण्ड बी मिनिस्ट्री में सन्नाटा!

आईएएस ने हिलाया आईआईएस को

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एक बार फिर अपने आप को सर्वोच्च साबित करने में सफल हुई है। हाल ही में भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के अधिकारियों के थोकबंद तबादलों से आईआईएस काडर में उबाल तो आया है किन्तु सूचना प्रसारण मंत्रालय के ताकतवर सचिव के आगे सभी नतमस्तक ही नजर आ रहे हैं। कुछ जुगाडू अधिकारियों की कुर्सी के पाए सूचना सचिव भी हिलाने में अपने आप को असमर्थ ही पा रहे हैं।



अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

http://www.samacharagency.com/

कोई टिप्पणी नहीं: