गुरुवार, 10 मई 2012

अपहरण के मामले में एक जैसी होगी बंधक नीति


अपहरण के मामले में एक जैसी होगी बंधक नीति
(उत्कर्षा घ्यार)
नई दिल्ली (साई)। सरकार अपहरण की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए देशभर में एक जैसी बंधक नीति बनाने पर विचार कर रही है। कल राज्यसभा में गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकार मौजूदा बंधक स्थिति से निपटने के बाद इस बारे में राज्य सरकारों के साथ विचार विमर्श शुरू करेगी।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

http://www.samacharagency.com/


कोई टिप्पणी नहीं: