रविवार, 15 जुलाई 2012

महिलाओं और बच्चों के लिए अनेक योजनाएं


महिलाओं और बच्चों के लिए अनेक योजनाएं

शिकायतों में अव्वल रहा बैतूल

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा माहिलाओं तथा बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश में ऊषा किरण योजना शुरू की गई है। वर्ष 2007 में शुरू की गई इस योजना के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को संरक्षण और सहायता का अधिकार उपलब्ध कराने वाली इस योजना में अब तक 22 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से लगभग ग्यारह हजार शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसमें से आठ हजार सात सौ 81 प्रकरणों को निराकरण, परिवार परामर्श केन्द्रों द्वार काउंसलिग की और ढाई हजार शिकायतों का निराकरण न्यायालयों के माध्यम से किया गया है। इसके अलावा पांच सौ 37 प्रकरणों में महिलाओं को आश्रय की सुविधा दिलायी गई है, वहीं चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने वाली महिलाओं की संख्या 96वें रही। योजना में सबसे अधिक पांच हजार दो सौ 46 शिकायतें बैतूल जिले से प्राप्त हुई। वहीं जबलपुर जिले में तीन हजार आठ सौ 62 मामले दर्ज किए।

कोई टिप्पणी नहीं: