रविवार, 15 जुलाई 2012

काका फिर अस्पताल में!


काका फिर अस्पताल में!

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना को एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके निकटतम सूत्रों का कहना है कि खन्ना को एक सप्ताह पहले ही यहां से छुट्टी मिली थी। अस्पताल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह सच है कि काका को दुबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूत्रों ने काका के दुबारा दाखिल होने के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
वहीं काका के करीबी सूत्रों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। काका को कमजोरी के चलते दुबारा अस्पताल पहुंचाया गया है। बाबी फेम डिंपल कापड़िया जो काका की अर्धांग्नी हैं पर उनसे अलग रह रही हैं कई महीनों से काका की देखरेख में लगी हुईं हैं। डिंपल और उनकी पुत्री रिंकी भी काका के साथ ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: