माइक्रोमैक्स ने
पेश किया 10.1 ईंच का
टैबलेट
(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली
(साई)। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू
कंपनी माइक्रोमैक्स ने 10.1 इंच का टैबलेट पेश किया। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
माइक्रोमैक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक मेहरोत्र ने यहां संवाददाताओं से
कहा, ‘‘हमने 7 ईंच का टैबलेट पेश
किया है। हमने केवल 100 दिन में ही 1.4 लाख उपकरण बेच दिया। हमें विश्वास है कि
नया 10.1 ईंच का
टैबलेट का प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा।’’ कंपनी इस महीने 7 ईंच का दो और
टैबलेट पेश करेगी ताकि ग्राहकों के पास विकल्प हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें