नितीश का शुरू हो
गया पुरजोर विरोध
(प्रतिभा सिंह)
पटना (साई)। बिहार
के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा के दौरान किए गए विरोध प्रदर्शन को
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने जायज ठहराया है। लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर
सत्यानंदा शर्मा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार निरंकुश हो
जाती है तो लोगों का गुस्सा इसी तरह से फूटता है।
डॉक्टर शर्मा ने
कहा कि जिस ढंग से सभी जिलों में मुख्यमंत्री का विरोध हो रहा है, उससे स्पष्ट है कि
जनता सरकार के झूठे आश्वासन, वायदों और अखबारी विज्ञापनों को समझ चुकी है
और सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि अब जनता विरोध नहीं, बल्कि नीतीश सरकार
के खिलाफ श्विद्रोहश् कर रही है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें