बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

यूका के जहरीले कचरे के लिए उपसमीति की मांग


यूका के जहरीले कचरे के लिए उपसमीति की मांग

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। मध्यप्रदेश के भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज यहां आयोजित भोपाल गैस त्रासदी पर गठित मंत्री समूह की बैठक में भाग लिया।  श्री गौर ने यूनियन कार्बाइड परिसर में संग्रहित जहरीले अपशिष्ट पदार्थों के निपटारे के लिए मंत्री समूह द्वारा एक उप समिति गठित करने की मॉंग की। यह उप समिति देशभर के 22 भस्मीकरण केन्द्रों में से अपशिष्ट पदार्थों के निपटारे के लिए सबसे उपयुक्त केन्द्र को ही कचरे के निपटारे का कार्य दिया जाय। अभी एस.जीए.एस. प्रयोगशाला गुड़गॉंव में कचरे के सैम्पल की जांच की जा रही है। श्री गौर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय मंे मध्यप्रदेश सरकार इस बावत अपना पक्ष रखेगी। श्री गौर ने बताया कि पीथमपुर प्रयोगशाला में कचरे के निपटारे के लिए तय मापदंड पर फिलहाल खरी नहीं उतर रही है। श्री गौर ने आगे बताया कि भोपाल गैस त्रासदी के कचरे के निपटारे पर निर्णय लेते समय हमें मध्यप्रदेश सरकार और प्रदेश के लोगों की भावनाओं को भी ध्यान में रखना होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम् की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद, मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्रीमती जयंती नटराजन, केन्द्रीय आवास एवं गरीबी उन्नमूलन कुमारी शैलजा और केन्द्रीय विधि मंत्री श्री सलमान खुर्शीद सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और मध्यप्रदेश शासन के भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: