गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

तालाबों, कब्रिस्तानों से हटे तत्काल अवैध कब्जा: डीएम


तालाबों, कब्रिस्तानों से हटे तत्काल अवैध कब्जा: डीएम

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने एसडीएम व तहसीलदारों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि ग्राम सभाओं की भूमि पर तालाब, पोखर, चारागाह एवं कब्रिस्तानों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम तेज करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सभा की भूमि पर बार बार अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर दर्ज करायें। डीएम ने सभी एडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने स्तर से हर रोज अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण हटाने वाले अभियान की समीक्षा करें तथा प्रत्येक सप्ताह अपनी रिपोर्ट भेजें। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर अभियान में शिथिलता या लापरवाही की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
डीएम ने कहा कि नवम्बर में जिले की सभी तहसीलों में तीस शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से बाइस का निस्तारण किया जा चुका है। नवम्बर के अंत में केवल छह शिकायतें निस्तारित नहीं हुई थी। डीएम ने निर्देश दिये कि शीघ्र इन शिकायतों का भी निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट भेजें। डीएम ने निर्देश दिये कि अवैध कब्जों व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की फोटाग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायें तथा भौतिक सत्यापन निस्तारण की रिपोर्ट भेजी जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: