गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

कोई टिप्पणी नहीं: