बुधवार, 16 जनवरी 2013

बस ट्रक से टकराई 11 मरे 10 घायल


बस ट्रक से टकराई 11 मरे 10 घायल

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश के धार जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर बदनावर के निकट पंचकवासा गांव में एक प्राइवेट बस के खडे़ ट्रक से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संवाददाता ने एसपी सुशांत सक्सेना ने बताया कि बुधवार की सुबह गुजरात से इंदौर जा रही प्राइवेट बस पंचकवासा गांव के पास खड़े ट्रक से जा टकराई।
इस घटना में 3 पुरुषों, 3 महिलाओं, 3 बालिकाओं और 2 बालकों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को बदनावर अस्पताल ले जाया गया जहां से 2 को गंभीर अवस्था में इंदौर भेज दिया गया। प्रभारी मंत्री महेंद्र हार्डिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों का निरूशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: