शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

जाली मुद्रा, कानून में बदलाव ही हल: आरबीआई


जाली मुद्रा, कानून में बदलाव ही हल: आरबीआई

(पुरबाली हजारिका)

गुवहाटी (साई)। भारतीय रिजर्व बैंक ने जाली मुद्रा की समस्या से निपटने के लिए कानूनों में बदलाव की मांग की है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने बताया कि उनका बैंक इस मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कानून होने चाहिए कि जिनसे जाली मुद्रा छापने वाले लोगों को सजा मिले न कि उन निर्दाेष लोगों को जिनके पास ऐसी मुद्रा मिलती हैं।
श्री सुब्बाराव कल गुवाहाटी में रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने अपने शाखा प्रबंधकों से कहा है कि जाली नोट लेकर आने वाले लोगों के प्रति नरम रवैया अपनाए और उन परिस्थितियों की जांच करे कि ऐसे जाली नोट किसी व्यक्ति के पास कहां से आए। श्री सुब्बाराव ने ऐसे मामलों में एफ.आई.आर दर्ज करने की प्रक्रिया सरल बनाने पर भी जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: