शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

गूगल ने दी जगजीत सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि

गूगल ने दी जगजीत सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। इंटरनेट की दुनिया के जबर्दस्त हिट सर्च इंजन गुगल द्वारा आज गजल गायक जगजीत सिंह के 72 वे जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपने लोगोमें शामिल किया। गूगल लोगोमें कुरता-पैजामा पहने हुए सिंह हारमोनिया ले कर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
वर्ष 2011 में मस्तिष्क में रक्तस्राव होने के कारण इस दिग्गज गायक का निधन हो गया था। गूगल खोज रुझान के मुताबिक, इस पीढी के लोकप्रिय पंसदीदा गायकों की सूची में भी दिवंगत गायक सिंह अव्वल हैं।
भारत के लुधियाना, भोपाल और इंदौर में सिंह से जुडे सवालों के बारे में अधिकांश जानकारी प्राप्त की गयी। भारत के ऑनलाइनलोकप्रियता के मामले में पंकज उधास दूसरे स्थान पर रहे जबकि दुनिया भर में गुलाम अली का नाम रहा।
विश्व के लिहाज से भारतीय महाद्वीप में जगजीत सिंह को सबसे ज्यादा गूगल पर तलाश किया गया उसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात में ढूंढा गया। विश्व भर में सबसे अधिक तलाश किये जाने वाले गजल गायकों मे जगजीत सिंह, गुलाम अली, मेंहदी हसन, पंकज उधास और तलत अजीज शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: