रविवार, 10 मार्च 2013

भरत यादव होंगे कलेक्‍टर सिवनी

(नंद किशारे)

भोपाल (साई)। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारी के नये पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं।

श्री प्रवीण गर्ग विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-कमिश्नर भोपाल संभाग भोपाल को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त-सह-संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है। इसी प्रकार श्री आशीष उपाध्याय विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा आयुक्त-सह-संचालक आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएँ मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त-सह-संचालक संस्थागत वित्त, श्री पी.के. पाराशर कमिश्नर इंदौर संभाग इंदौर को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, श्री विश्वमोहन उपाध्याय आयुक्त पंचायत राज को आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण और श्री के.सी. गुप्ता आयुक्त-सह संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को श्रमायुक्त इंदौर तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्री रघुवीर श्रीवास्तव आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण को आयुक्त पंचायत राज, श्री संजय दुबे श्रमायुक्त इंदौर तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर का अतिरिक्त प्रभार को कमिश्नर इंदौर संभाग इंदौर, श्री एस.बी. सिंह कमिश्नर ग्वालियर संभाग ग्वालियर को कमिश्नर भोपाल संभाग भोपाल और श्री उमाकांत उमराव आयुक्त-सह-संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा पदेन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को आयुक्त अनुसूचित-जनजाति कल्याण तथा आयुक्त-सह-संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएँ मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

श्री गुलशन बामरा कलेक्टर जबलपुर को आयुक्त-सह-संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, श्री के.के. खरे कलेक्टर सतना को कमिश्नर ग्वालियर संभाग ग्वालियर, श्रीमती पुष्पलता सिंह संचालक ग्रामीण रोजगार को सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल, श्री जी.पी. कबीरपंथी कलेक्टर दतिया को अपर आयुक्त राजस्व सागर संभाग सागर, श्री राजेश प्रसाद मिश्रा उप सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार को कलेक्टर बैतूल, श्री संतोष कुमार मिश्रा सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल को कलेक्टर अशोकनगर, श्री मोहनलाल मीना कलेक्टर रायसेन को कलेक्टर सतना, श्री विवेक कुमार पोरवाल कलेक्टर बालाघाट को कलेक्टर जबलपुर, श्री एन.पी. डेहरिया अपर कलेक्टर हरदा को कलेक्टर अलीराजपुर, श्री अजीत कुमार कलेक्टर सिवनी को अपर आबकारी आयुक्त ग्वालियर, श्री बी. चन्द्रशेखर कलेक्टर बैतूल को कलेक्टर बालाघाट, श्री जे.के. जैन कलेक्टर अनूपपुर को कलेक्टर रायसेन, श्री राजेन्द्र सिंह कलेक्टर अलीराजपुर को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन और श्री लोकेश कुमार जाटव कलेक्टर नीमच को कलेक्टर मण्डला बनाया गया है। श्रीमती जी.व्ही. रश्मि उप सचिव मध्यप्रदेश शासन को संचालक कौशल विकास जबलपुर, सुश्री स्वाति मीणा कलेक्टर मण्डला को अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर, श्री भोंडवे संकेत शांताराम कलेक्टर अशोकनगर को कलेक्टर दतिया,

श्री विकास नरवाल अपर कलेक्टर उज्जैन को कलेक्टर नीमच, श्री भरत यादव उप सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा परियोजना संचालक प्रोजेक्ट उदय को कलेक्टर सिवनी और श्री नंद कुमारम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली को कलेक्टर अनूपपुर बनाया गया है।

श्री आशीष उपाध्याय द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अशोक कुमार शाह सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा संचालक संस्थागत वित्त एवं पदेन सचिव वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार केवल संचालक संस्थागत वित्त एवं पदेन सचिव वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री शाह को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक सचिव विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

श्री अशोक कुमार शाह द्वारा आयुक्त-सह-संचालक विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री जे.एन. मालपानी आयुक्त अनुसूचित-जाति कल्याण तथा आयुक्त-सह-संचालक विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण का अतिरिक्त प्रभार, केवल आयुक्त-सह-संचालक विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

श्रीमती वीणा घाणेकर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित-जनजाति वित्त एवं विकास निगम को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक पदेन सचिव अनुसूचित-जनजाति कल्याण विभाग बनाया गया है।

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

My brother suggested I might like this website.
He was entirely right. This post truly made my day. You can not imagine simply how
much time I had spent for this information! Thanks!


my web page: free seo tools

बेनामी ने कहा…

When some one searches for his vital thing, thus he/she wishes to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.


Feel free to surf to my blog payday advance no fax